Ranchi: झारखंड में लगातार दो बार सरकार बनाने के बाद से हेमंत सरकार के कार्यकाल के पूरे एक साल पूरे हो गए हैं. जिसके बाद से भाजपा सरकार हेमंत सरकार के ऊपर हमलावर नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेगी. जिसको देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एक सात सदस्यीय टीम का गठन किया है.
Ranchi: हेमंत सरकार के खिलाफ आरोप पत्र
इस टीम का काम हेमंत सरकार के खिलाफ में आरोप पत्र जारी करना है. इस टीम में पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक श्री नवीन जायसवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व सांसद एवं प्रवक्ता गीता कोड़ा तथा अंत्योदय के संपादक रविनाथ किशोर शामिल हैं.
वहीं समिति की घोषणा करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जनता हेमंत सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार ,ध्वस्त विधि व्यवस्था से त्रस्त है. हमारा उद्देश्य आरोप पत्र के माध्यम से हेमंत सरकार की नाकामियों को उजागर करना है. रांची से मदन सिंह की खबर…
Highlights




































