Deoghar: भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला इकाई की ओर से वीर कुंवर सिंह चौक पर “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्कूली छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने एक साथ वंदे मातरम गीत गाकर देशभक्ति का जज़्बा जगाया और मातृभूमि के प्रति निष्ठा का संदेश दिया।
भाजपा ने किया आयोजनः
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, विजया सिंह, रीता चौरसिया, सचिन सुल्तानिया, डॉ. राजीव रंजन सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि आज ‘वंदे मातरम’ को पूरे 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में देवघर जिला भाजपा ने इस ऐतिहासिक अवसर को मनाया है।
राष्ट्रगान ने भारतीयों को एकजुट कियाः
उन्होंने कहा कि हमने पूरे जोश और गर्व के साथ वंदे मातरम गीत गाया, जिससे देशभक्ति की भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। सचिन रवानी आगे बताया कि 1875 में बंकिमचंद्र चटोपाध्याय ने “वंदे मातरम” की रचना की थी और 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर ने इसे संगीतबद्ध किया था। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह गीत केवल एक राष्ट्रगान नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा है जिसने करोड़ों भारतीयों को एकजुट किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों के बीच झंडा वितरण किया गया और भारत माता की जय के नारों से पूरा चौक गूंज उठा।
रिपोर्टः बबलू साह
Highlights




































