CRPF Recruitment 2025: Jharkhand में 12 से 27 नवंबर तक सिपाही/जीडी भर्ती प्रक्रिया होगी। अभ्यर्थियों को ठगों से सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
रांची: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सिपाही/जीडी पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन (DV), विस्तृत मेडिकल परीक्षा (DME) और पुनः मेडिकल निरीक्षण (RME) की प्रक्रिया 12 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक रांची के CRPF Group Centre, सैम्बो, धुर्वा में आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में ग्रुप केंद्र के डीआईजी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि CRPF में भर्ती के लिए किसी प्रकार की रकम या सिफारिश की आवश्यकता नहीं है।
Key Highlights:
12 से 27 नवंबर 2025 तक CRPF Group Centre, सैम्बो (धुर्वा) में DV, DME और RME प्रक्रिया होगी।
Jharkhand के अभ्यर्थियों के लिए सिपाही/जीडी (Constable GD) पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
CRPF के DIG ने स्पष्ट किया — भर्ती में किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता।
अगर कोई व्यक्ति पैसे मांगता है या भर्ती दिलाने का दावा करता है तो तुरंत पुलिस या CRPF को सूचित करें।
किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सीधे आधिकारिक सूचना स्रोतों पर भरोसा करें।
डीआईजी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति या एजेंट ने भर्ती दिलाने के नाम पर रुपये की मांग की है या आपसे रकम ली है, तो समझ लें कि आप ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे मामलों में अभ्यर्थी तुरंत निकटतम थाना, भर्ती बोर्ड के पीठासीन अधिकारी या CRPF Group Centre के डीआईजी को इसकी जानकारी दें।
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क और पारदर्शी है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी फर्जी एजेंट या वेबसाइट पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक CRPF वेबसाइट या नोटिफिकेशन से ही जानकारी प्राप्त करें।
Highlights




































