दानापुर में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौत,परसा मातम
दानापुर : दानापुर दियारा अकीलपुर थाना अंतर्गत मानस नयापानापुर 42 पट्टी गाँव में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पुलिस जाँच में जुटी।
सभी रविवार की रात सोए हुए थे कि मकान की छत ढहने से दबने से मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच है। मृतक मो बबलू (35), उनकी पत्नी रोशन खातून(30), उनकी पुत्री रुसार(12), पुत्र मो चांद(10) व चांदनी(2) की मौत हो गई है।
जर्जर छत बना मौत का कारण
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक मो बबलू मजदूरी करते थे। इंदिरा आवास योजना के तहत बना यह मकान पुराना था, रविवार को अचानक छत ढह गया और मलबे के नीचे दबने से पाँच की मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां ने बताया कि जर्जर छत की मरम्मत नहीं होने से यह घटना घटी है, जिससे एक परिवार की पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
सूचना पर पहुँची पुलिस
सूचना मिलने के बाद अकीलपुर थानाध्यक्ष विनोद राम दल बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं। सोमवार के अहले सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जाएगा।
Highlights




































