मतदान के बाद बोले जिलाधिकारी, सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा मतदान
भागलपुर : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मतदान किया। डीवीसी कॉलोनी बरारी स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर पत्नी के साथ जिलाधिकारी पहुंचे यहां उन्होंने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार भी किया जिलाधिकारी महिलाओं को आगे कर वोटिंग करवाया साथ ही मतदाताओं से बात भी की है।
जिलाधिकारी ने की घर से निकल मतदान की अपील
जिलाधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। एक प्रतिशत से भी कम मतदान केंद्रों पर एवं खराबी की सूचना मिली थी लेकिन उसे तुरंत दुरुस्त भी कर लिया गया है कहीं कोई बाधा नहीं है जिलाधिकारी ने लोगों से घर से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की है।
ये भी पढ़े : बिहार चुनाव Live : दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी वोटिंग
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights




































