पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता व सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की पार्टियों की अहम बैठक अपने सरकारी आवास पर बुलाई है। इस बैठक में महागठबंधन के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही। जानकारी के अनुसार, बैठक में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन की अन्य सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल हुए।
बैठक में मतगणना के दौरान की रणनीति
बैठक में मतगणना के दौरान की रणनीति, एजेंटों की तैनाती, संभावित रूझानों पर प्रतिक्रिया और प्रशासनिक समन्वय जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने सभी दलों से अपील की है कि मतगणना के दौरान पूरी सजगता और संयम बनाए रखें तथा किसी भी अफवाह या उकसावे से दूर रहें।
RJD MLC पर FIR दर्ज
राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह के खिलाफ पटना के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 174, 353, 352 और 123(4) के तहत दर्ज हुई है। दरअसल, सुनील सिंह ने गुरुवार को एक बयान दिया था कि अगर मतगणना के दौरान कुछ गड़बड़ी हुई तो बिहार में नेपाल और बांग्लादेश जैसे हालात बन जाएंगे।
Highlights




































