Dhanbad News : राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले धनबाद के कुली प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इनकी मांग है कि इन्हें रेलवे के फर्थ ग्रेड में नौकरी मिले. अपनी मांग को लेकर धनाबद सहित पूरे देश के कुली रेलवे स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन करते हुए दिखे. धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर दर्जनों की संख्या में कुली एकत्रित हुए और अपनी मांगों को रखा.
Dhanbad News: हमलोग की नहीं हो रही है कमाई
इन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते कुलियों को रेलवे के फोर्थ ग्रेड में नौकरी दी गई थी. उसी के तर्ज पर फिर नौकरी होनी चाहिए. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद में फिलहाल 102 कुली है, हम लोग प्रतिदिन मुश्किल से 100 रुपया कमा पाते है. जिससे हम लोगों के परिवार का भरण पोषण नहीं हो रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे देश में प्रोटेस्ट किया गया और अपनी मांग को रेल मंत्री सहित रेलवे के अधिकारियों को सौंपा गया धनबाद में भी हम लोग रेलवे अधिकारी को मांग पत्र सौंप रहे हैं.
Giridih News: जमुआ में भीषण सड़क हादसे में दो युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
Highlights
