Dhanbad News: धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर और कोरकोट्टा में पुलिस ऑनलाइन गेम सट्टा खेलने की सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी में हरिहरपुर थाना के अलावे तोपचांची, बाघमारा, बरोरा थाना की पुलिस शामिल रही. मौके से रंगे हाथ ऑनलाइन गेम सट्टेबाजी गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा. 6 आरोपियों के साथ पुलिस ने 8 मोबाइल और भी पैसे के लेन देन सम्बंधित लेखा जोखा रजिस्टर को बरामद किया.
Dhanbad News: आरोपियों ने किया गुनाह कबूल
हिरासत में लेने के बाद सभी से पूछताछ की गई. सभी आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूल किया है. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हरिहरपुर थाना के एएसआई पवन कुमार ने कहा कि ऑनलाइन गेम खेलते 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. मौके से 8 मोबाइल व दस्तावेज जब्त किया गया है. मेडिकल जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
बिहार में जीत के बाद दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, Amit Shah से की मुलाकात
Highlights

