बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हुई बहस, वेल में पहुंची राबड़ी देवी

बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हुई बहस, वेल में पहुंची राबड़ी देवी

पटना : बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हुई बहस- इन दिनों

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा मचा हुआ है.

गुरुवार को भी बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई.

इस दौरान विधानसभा परिषद में मंत्री अशोक चौधरी और राबड़ी देवी आपस में भीड़ गई.

गुस्साईं राबड़ी देवी सीधे वेल में बैठने पहुंच गयी.

इसके बाद विधान परिषद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही 2ः30 बजे तक स्थगित कर दिया.

महिलाओं के अधिकारों का हो रहा हनन

सदन से बाहर निकलने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मीडिया से कहा कि सदन में मुझे अपमानित किया गया. यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि बिहार की सभी महिलाओं का अपमान है. सदन में महिलाओं को बोलने नहीं दिया जा रहा है. महिलाओं को अनपढ़ कह गया है जो ठीक नहीं है. सदन में हम सभी अपनी बातों को रखते हैं, लेकिन इस सरकार में महिला अब सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के अधिकार का हनन हो रहा है.

अशोक चौधरी पर साधा निशाना

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पर निशाना साधते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें कानून का ज्यादा ज्ञान नहीं है. उन्होंने हमें अनपढ़ कहा, हमें कोई ज्ञान नहीं है.

द कश्मीर फाइल्स पर बोलीं राबड़ी- गोधरा कांड पर बने फिल्म

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री के मामले पर राबड़ी देवी ने कहा कि इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं है. लोग फिल्म नहीं देखेंगे. फिल्म अगर बननी है तो गुजरात मामले पर बने. गोधरा कांड पर फिल्म बने.

चारा घोटाला पर बने फिल्म- दानिश रिजवान

वहीं राबड़ी देवी के द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान पर हम प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में चारा घोटाला और कम समय में संपत्ति अर्जित करने पर भी फिल्म बननी चाहिए. जिससे देश को पता लगेगा कि कैसे स्कूटर पर गाय और भैंस ढोए गए. कैसे 12 साल की उम्र में तेजीस्वी यादव ने अरबों की संपत्ति बनाई.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + six =