छपरा हत्या मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर, मुठभेंड़ में अपराधी घायल, हथियार और कारतूस बरामद
छपरा : कल पुलिस लाइन के समीप हुए हत्याकांड में शामिल हत्या के आरोपी और मृतक के विषय में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार दोनों कुख्यात अपराधी हैं। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयासरत पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के कंदे में गोली लगी हैं। वहीं पुलिस की मुठभेंड़ में अपराधी घायल हो गया। जिसके पास से दो अत्याधुनिक पिस्टल, तीन मैगजीन और आठ जिंदा गोली बरामद हुआ हुआ है।
मृतक अपराधी की पहचान दरियापुर थाना इलाके में बसही गांव निवासी सुपारी किलर भीषम राय के रूप में हुई है जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर कटिहार जिला में जूट फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी नाम बदल कर करता था जबकि उसकी हत्या करने वाला गड़खा थाना क्षेत्र के सरहोसराय अलियासपुर इलाके का निवासी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय है जो संगीन अपराध के आठ से ज्यादा मामलो में वांक्षित था।
एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष ने बताया कि एसआई सुमन कुमार के कंधे में गोली लगी है। पुलिस पर गोली चला भागने का प्रयास कर रहे अपराधी पर जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। अपराधी के पास से दो अत्याधुनिक पिस्टल, तीन मैगजीन और आठ जिंदा गोली बरामद हुआ है।
ये भी पढ़े : बिहार में लालू के साये से बाहर निकलेगी कांग्रेस? हार के बाद महागठबंधन में मंथन जारी, राहुल के पाले में गेंद!
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights
