बक्सर में सड़क हादसा : कार और बस की टक्कर में डॉक्टर समेत दो की मौत- बक्सर में
भीषण सड़क हादसा हुआ है.
यह हादसा कार और बस के सीधी टक्कर हो गई है,
जिसमें डॉक्टर समेत दो की मौत हो गई है.
मृतक डॉक्टर बक्सर के ही रहने वाले हैं.
यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र के बसहि पुल के पास हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य पथ पर
नया रोड मोड़ के समीप बस और कार के बीच सीधी भिड़ंत
होने से दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं.
तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 9 बजे बसही नई सड़क से होकर कार चालक ने जैसे ही बक्सर-कोचस मुख्य पथ पर प्रवेश किया. उसी समय अचानक कोचस की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में डॉ संतोष कुमार सिंह (43 वर्ष) और सवार राजपुर निवासी कामेश्वर सिंह की मौत हो गई है.
घरों में पसरा मातम
टक्कर होते ही कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. डॉ संतोष कुमार सिंह (43 वर्ष) बक्सर के आईटीआई फील्ड के समीप निजी नर्सिंग होम चलाते थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा है. इसके अतिरिक्त बस में सवार राजपुर निवासी कामेश्वर सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए जिनका राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बस में सवार यात्री भी हुए घायल
घटना के बाद बस भी सड़क के किनारे गड्ढे गिर गई. वहीं बस में सवार यात्री मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जाप नेता सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया.
आए दिन होती है सड़क दुर्घटना
बता दें कि बक्सर में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. इससे पहले पिछले महीने भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. बस और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हुई थी. भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे. घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 84 की थी. वहीं आज फिर एक बड़े सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
रिपोर्ट : अजय
त्रिकुट हादसा: 45 घंटों से बचाव कार्य जारी, अभी भी फंसे हैं कई लोग