Pakur News: बंद घर को निशाना बना रहें चोर, लाखों के जेवर और नकद लेकर हुए फरार

Pakur News: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बागान पाड़ा स्थित विष्णु कुमार अग्रवाल के बंद घर में रविवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. परिवार 29 नवंबर को बेटी की शादी में पश्चिम बंगाल के आसनसोल गया हुआ था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार देर शाम जब परिवार वापस लौटें तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा पाया गया. चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और पूरे घर में रखे कीमती जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए.

Pakur News: सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए. थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. आसपास लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके. उन्होंने कहा कि फिंगरप्रिंट और फुटेज की मदद से जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पाकुड़ से अजय चौधरी की खबर…

Bokaro News: सिटी सेंटर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 400 से अधिक दुकानों पर चला बुलडोजर

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img