कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी का अपमान, राज्यसभा में जेपी नड्डा ने की सोनिया गांधी से मांफी की मांग
22 Scope News Desk : कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी का अपमान, राज्यसभा में जेपी नड्डा ने की सोनिया गांधी से मांफी की मांग दिल्ली के राम लीला मैदान में पीएम मोदी के कथित टिपण्णी को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में BJP ने जमकर विरोध दर्ज कराया है। लोकसभा में किरण रिजीजू ने और राज्यसभा में जेपी नड्डा कांग्रेस पर हमलावर हुये और सोनिया गांधी से माफी मांगने की बात कही।
रामलीला मैदान में हुई थी कांग्रेस की रैली
दिल्ली के रामलीला मैदान के कांग्रेस द्वारा कथित वोट चोरी और SIR के मुद्दे को लेकर आयोजित रैली में बीजेपी पर जम कर हमला बोला था और सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया था। इसी रैली में पीएम मोदी को लेकर कथित गंभीर टिपण्णी की गई थी।
लोकसभा में किरण रिजीजू ने कहा – कांग्रेस की राजनीतिक स्तर काफी गिरा है
लोकसभा में किरण रिजीजू ने पीएम मोदी के कथित अपमान का मुद्दा उठाया । किरण रिजीजू ने कह कि 2014 में BJP सांसद ने विरोधियों के लिये गलत शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसकों लेकर प्रधान मंत्री ने भाजपा सांसद से मांफी मंगवाई थी। किरण रिजीजू ने कहा कि कल कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के लिये कब्र खोदने की बात कही गई थी। यह बहुत अपमान जनक है। कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक स्तर काफी गिर गया है। पार्टी नेतृत्व को इस घटना के लिये माफी मांगनी चाहिये।
राज्यसभा मं जे पी नड्डा ने कहा — पीएम के खिलाफ ऐसी टिपण्णी निंदनीय है
वहीं राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पार्टी की रैली में कही गई बातों को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की रैली में नारे लगे, मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी।’ नड्डा ने कहा, ऐसे नारे कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि ये नामदारों की झुंझलाहट को भी स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कहना और मृत्यु की कामना करना बहुत निंदनीय है।
ये भी पढ़े : जमीन फ्लैट के बढ़ेंगे दाम, नीतीश सरकार का एलान, करेगी ये काम
Highlights

