रांची : सुखराम उरांव ने की चक्रधरपुर को जिला बनाने की मांग, सीएम ने दिया ये जवाब- झारखंड
Highlights
विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन जेएमएम विधायक सुखराम उरांव ने
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल को जिला बनाए जाने की मांग की.
इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब देते हुए कहा कि जिला बनने के बाद शहरीकरण होता है.
उसमें कई गांव को शामिल किया जाता है और इसका कई लोग विरोध भी करते हैं.
शहरीकरण के बाद कई चीज़ों की जरूरत पड़ती है.
आज भी कई प्रखड में बीडीओ और सीओ नहीं है. ऐसे में हम इसको देख रहे हैं.
मझगांव में बन रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
जेएमएम विधायक निरल पुरती ने पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव प्रखंड अंतर्गत
रेफरल अस्पताल नए भवन के निर्माण की मांग की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव में बन रहा है. आने वाले वित्तीय वर्ष में नए भवन का निर्माण कर लिया जाएगा.
HEC के पुनरुद्धार के लिए राज्य और केंद्र सरकार कर रही बैठक- मिथिलेश ठाकुर
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रांची के HEC अभियांत्रिकी एवं विनिर्माण क्षमता के मद्देनजर इसे आणविक महत्व का औद्योगिक उपक्रम घोषित करने एवं इसकी मूल्यवान परिसंपत्तियों के आलोक में इसके पुनरुद्धार के लिए योजना का क्रियान्वयन करने लिए भारत सरकार पर दवाब बनाये. सरयू राय के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा HEC हमारे लिए गौरव की बात है. इसके पुनरुद्धार के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ बैठक कर रही है. हमें उम्मीद है जल्द ही इसके पुनर्द्धार के दिशा में हम आगे बढ़ेंगे.
HEC राज्य के लिए गौरव की बात- मुख्यमंत्री
इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा HEC राज्य के लिए गौरव की बात है. जिस तरह हम शहीदों को याद करते हैं उस तरह इस देश को खड़ा करने में HEC का योगदान बहुत बड़ा है. लेकिन भारत सरकार का रवैया इन संस्थानों के प्रति उदासीन है. केंद्र सरकार आज ऐसे संस्थानों की बिक्री भी कर रही है. अभी सूचना है कि राजधानी रांची का एयरपोर्ट भी पीपीपी मोड में जाने वाला है. राज्य सरकार HEC के पुनरुद्धार के लिए पहल करेगी. हम पर्यटन विभाग के होटल अशोका को फिर से जीवित करना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार से अभी तक डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी हमें इसकी चाबी नहीं मिली है, जबकि इसके सारे फॉर्मेटिलिज भी हमारे तरफ से पूरी कर ली गई है.
रिपोर्ट : मदन सिंह