Dhanbad News: धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (SNMMCH) से चोरी हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बच्चे को चुराने वाली महिला समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल ये चोर पैसे की लालच में एक मां की गोद सूनी कर अन्य महिला का गोद भरना चाहते थे. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल कर्मी इश्तियाक अंसारी, दलाल की भूमिका निभाने वाले हसिमुद्दीन अंसारी, पैसे देने वाले कौशल कुमार सिंह और अभिलाषा सिंह को गिरफ्तार किया है.
Dhanbad News: एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने की प्रेस वार्ता
इस संबंध में सोमवार को सरायकेला थाना में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) के नेतृत्व में चोरी गये नवजात बच्चे की बरामदगी को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया था.
Dhanbad News: बेचने के लिए किया गया था बच्चा चोरी
गठित छापामारी दल द्वारा कांड के अनुसंधान एवं नवजात बच्चे की बरामदगी के क्रम में यह बात सामने आई कि अभिलाशा सिंह नामक महिला भूली ओपी क्षेत्र में रहने वाली उसकी मामी राजकुमारी देवी जो एक निःसंतान है, उसे एक बच्चा (लड़का) दिलाने के लिए अभिलाशा सिंह बीते 18 दिसंबर को SNMMCH धनबाद जाकर वहां की नर्सों एवं अस्पताल कर्मियों से सम्पर्क किया. इसी क्रम में उसकी मुलाकात इश्तियाक अंसारी और हसिमुद्दीन अंसारी से हुई. इन दोनो के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आपका काम हो जायेगा। लेकिन इसके एवज में कुछ पैसे खर्च करने होंगे.
Dhanbad News: 3 लाख में हुई थी डील फाइनल
3 लाख रुपये में डील फाइनल होने के बाद अभिलाषा के पति कौशल सिंह ने उन्हें 80,000 हजार रुपया फोन पे के माध्यम से तथा 70,000 हजार रुपया का चेक हसिमुद्दीन को दिया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इश्तियाक अंसारी, हसिमुद्दीन अंसारी, अभिलाषा सिंह और कौशल सिंह को गिरफ्तार किया, तथा चोरी किये गये नवजात बच्चे को भी सकुशल बरामद कर सोमवार को बच्चे के माता-पिता को सौंप दिया गया.
Dhanbad News: पुलिस ने किया ये सामान बरामद
पुलिस ने इनके पास से चोरी करने में प्रयुक्त उजले रंग के स्वीफ्ट कार (जेएच10एजी-1661), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 70 हजार रुपये का चेक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. बता दें कि धनबाद के SNMMCH के महिला एवं प्रसूति विभाग में भर्ती मनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे गांव की सरिता देवी का नाववजत बच्चे को बीते 27 दिसंबर की रात्रि में चोरों ने चुरा लिया था.
Highlights

