कांग्रेसी नेता अभिषेक सिंह उर्फ नन्हे सिंह को भेजा गया जेल
Dhanbad– राज्य में जारी भाषा विवाद के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिशम गुरु शिबू सोरोन पर अमर्यादित टिप्पणी करना कांग्रेसी नेता अभिषेक सिंह उर्फ नन्हे सिंह को महंगा पड़ गया.
इस मामले में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने नन्हे सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यहां बता दें कि राज्य में भाषा विवाद को लेकर कोहराम मचा है.
सोशल मीडिया पर दोनों ही ओर से पैतरेबाजी हो रही है.
राज्य के एक बड़े हिस्से के द्वारा 1932 का खतियान लागू करने की बात हो रही है.
इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ काफी अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है.
टिप्पणी करना पड़ा महंगा –
यहां यह भी बता दें कि यह वही नन्हे सिंह है, जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लगातार टिप्पणी की जाती रही है.
लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ विष वमन महंगा पड़ गया.
आश्चर्चजनक बात यह है कि कांग्रेस सूबे की सरकार में अहम हिस्सेदार है.
बावजूद इसके कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी करने में पुलिस पीछे नहीं रही.
मामले की जानकारी देते हुए सदन थाना क्षेत्र के एसआई एस हेम्ब्रम ने बताया कि नन्हे सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में यह गिरफ्तारी की गयी है.