Bihar Jharkhand News

विजय सिन्हा ने सीएम के समाधान यात्रा पर कसा तंज

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA : नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज कटिहार में है. इस पर विजय सिन्हा ने तंज कसा है. उन्होंने नीतीश कुमार पर उनके किये हुए वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता से किये हुए खोखले आश्वासन का हिसाब देना होगा.


गंगा कटाव के कारण बेघर हुए 1000 लोगों को पुनः स्थापित करने की मांग


उन्होंने कहा कि हाल ही के दिनों में गंगा कटाव से मनिहारी गांव में 1000 परिवार को पुनः स्थापित करने के वादे का क्या हुआ आज तक यह लोग बेघर बांध पर रहने के लिए मजबूर हैं लेकिन अभी तक आपने उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है.


जल जीवन हरियाली की दुर्दशा भी देखिये नीतीशजी- विजय सिन्हा


विजय सिन्हा ने कहा कि जल जीवन हरियाली की दुर्दशा सब ने देख ली है आपने नल काजल का वादा किया था वह आज तक नल में जल नहीं पहुंचा कटिहार में मर्डर लूट कांड राजनीति हत्याएं हो रही हैं और आप धृतराष्ट्र बने हुए देख रहे हैं जहां राजद और जदयू राजनीतिक खूनी लड़ाई प्रशासन मुख्य दर्शक बनी हुई है आप इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं इन दोनों के चक्कर में बिहार में प्रशासन पूरी तरीके से फेल है.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Recent Posts

Follow Us