सुपौल के परसरमा एवं लौकाहा में जल्द खुलेंगी ग्रामीण बैंक की शाखाएं
पटना : : बिहार के वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से आज शुक्रवार को बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन मुकुल सहाय ने शिष्टाचार मुलाकात की। नव वर्ष के अवसर पर आयोजित इस बैठक में राज्य में ग्रामीण बैंकिंग सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और ढांचागत विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

बिहार ग्रामीण बैंक की नई शाखाएं खोलने का रखा प्रस्ताव
मुलाकात के दौरान ग्रामीण बैंक के चेयरमैन ने वित्त मंत्री के समक्ष सुपौल जिले के परसरमा एवं लौकाहा में बिहार ग्रामीण बैंक की नई शाखाएं खोलने का प्रस्ताव रखा। इन क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की आवश्यकता को देखते हुए मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए शाखाएं खोलने पर विचार करने का निर्देश दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग पहुंच बढ़ने से न केवल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों और स्थानीय छोटे उद्यमियों को भी आर्थिक मदद सुलभ होगी।
प्रशासनिक सुगमता के लिए पटना स्थित बैंक मुख्यालय के लिये जमीन की रखी मांग
बैठक में चेयरमैन मुकुल सहाय ने बैंक की कार्यक्षमता बढ़ाने और प्रशासनिक सुगमता के लिए पटना स्थित बैंक मुख्यालय हेतु उपयुक्त सरकारी जमीन उपलब्ध कराने की अपील की। चेयरमैन की इस अपील को गंभीरता से लेते हुए माननीय वित्त मंत्री ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि बैंक मुख्यालय के निर्माण के लिए शीघ्र ही भूमि को चिन्हित किया जाए और आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर जमीन उपलब्ध कराई जाए।
चैयरमैन के साथ वरीय प्रबंधक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी थे उपस्थित
इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन के साथ वरीय प्रबंधक अजय कुमार, प्रबंधक मुकेश कुमार एवं निशेष कुमार उपस्थित थे। बैंक के प्रतिनिधियों ने माननीय मंत्री को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और राज्य के वित्तीय परिदृश्य को बेहतर बनाने में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
Highlights



