गोपालगंज : शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस इन दिनों शराब माफियाओं पर लगातार नकेल कसने में जुटी है। इसी क्रम में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही आर्मी लिखी एक कार को जब रोककर तलाशी ली, तो उसमें से करीब 12 लीटर महंगी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने कार सवार 2 व्यक्तिय रोजन और लोएन को मौके पर ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया
आपको बता दें कि कार सवार दो व्यक्तियों रोजन देवली और गोविंद लोएन को मौके पर ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक कथित रूप से स्वयं को आर्मी का जवान बताता है। हालांकि पुलिस उसकी पहचान और दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस ने कार के साथ ही बरामद शराब को जब्त कर लिया है।

शराबबंदी कानून को लेकर बिहार पुलिस कितना सख्त रूख अपनाए हुए है
इस कार्रवाई के बाद आम लोगों के बीच चर्चा है कि शराबबंदी कानून को लेकर बिहार पुलिस कितना सख्त रूख अपनाए हुए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस ने शराब के साथ पकड़े गए आर्मी लिखी कार के लोगों को नहीं छोड़ा, तो आम शराब तस्करों की क्या बिसात! कुचायकोट थाने की यह बड़ी कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि बिहार में शराबबंदी लागू करने को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है। किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़े : कुचायकोट पुलिस ने वल्थरी चेक पोस्ट से पकड़ा 927 लीटर शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights

