सुपौल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इंडो नेपाल बार्डर इलाके से 620 किलो गांजा बरामद
सुपौल : सुपौल जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर इलाके में नेपाल से तस्करी कर लाया गया 620 किलोग्राम अवैध गांजा को सुपौल पुलिस पकड़ने में सफलता में हासिल किया है। पकड़े गए गांजा की अतंराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों में बताया जा रहा है।
गुप्त सुचना पर पुलिस ने किया बड़ा भंडाफोड़
सुपौल पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस ने सीमावर्ती थाना बीरपुर में पीसी कर मीडिया को बताया कि सुपौल पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर सुपौल पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती बीरपुर क्षेत्र के शुभंकरपुर गांव के मक्का खेत से 620 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। सुपौल पुलिस ने 11 जनवरी को भी 451.00 किलोग्राम गांजा पकड़ने में सफलता हासिल किया था।
मक्के के खेत में 21 बोरों में छिपाकर रखा गया था गांजा
टीम ने इंडो नेपाल सीमावर्ती बीरपुर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर के मक्का खेत से 21 बोरों में छिपाकर रखा गया 620 किलोग्राम अवैध गांजा को जब्त किया है। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपया आंका जा रहा है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी पुलिस
सुपौल पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। गांजा तस्करी के Backward और Forward Linkage को खंगाला जा रहा है, ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। बीरपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। सुपौल पुलिस का अवैध गांजा के विरुद्ध यह अभियान न केवल तस्करों पर नकेल है, बल्कि नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।
ये भी पढे़ : Breaking News – रेलवे बोर्ड ने दी ललित ग्राम वीरपुर रेल लाईन को मंजूरी, डीपीआर बनाने का प्रक्रिया शुरू
अजय सिंह की रिपोर्ट
Highlights


