Elephant Attack News:गोमिया के कंडेर क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने कार पर हमला कर रामगढ़ के सब्जी विक्रेता रवींद्र दांगी की हत्या कर दी। घटना से इलाके में दहशत।
Elephant Attack News बोकारो: गोमिया प्रखंड के कंडेर अंतर्गत सिमराबेड़ा महतो टोला के पास रविवार देर रात हाथियों के झुंड ने एक कार पर हमला कर दिया। इस हमले में कार सवार सब्जी विक्रेता रवींद्र दांगी की दर्दनाक मौत हो गई। झुंड में शामिल एक हाथी ने रवींद्र दांगी को कार से सूंड के सहारे बाहर खींच लिया और कुचलकर मार डाला। हमले में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतक रवींद्र दांगी रामगढ़ जिला का रहनेवाला था और कंडेर के परसाबेड़ा इलाके में जमीन लीज पर लेकर खेती करता था। वह प्रतिदिन सब्जी बेचने रामगढ़ जाता था और रात में वापस कंडेर लौटता था।
Key Highlights
गोमिया के कंडेर में हाथियों के झुंड का कार पर हमला
कार से खींचकर सब्जी विक्रेता रवींद्र दांगी की हत्या
मृतक रामगढ़ जिले का रहनेवाला था
हमले में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
Elephant Attack News:सिमराबेड़ा महतो टोला के पास मुख्य सड़क पर हमला
रवींद्र दांगी रविवार की रात सब्जी बेचकर अपनी कार से कंडेर लौट रहा था। इसी दौरान सिमराबेड़ा महतो टोला के पास मुख्य सड़क पर खड़े हाथियों के झुंड ने अचानक कार पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक हाथी ने कार का दरवाजा तोड़कर रवींद्र को बाहर खींचा और मौके पर ही उसकी जान ले ली।
बताया जाता है कि सिमराबेड़ा इलाके में पहले से हाथियों की मौजूदगी की जानकारी थी और कई ग्रामीणों ने रवींद्र दांगी को आगे न बढ़ने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने लोगों की बातों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ना जारी रखा।
Elephant Attack News:इलाके में दहशत, राहगीरों में भय
घटना के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड लगातार घूम रहा है, जिससे आम लोगों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और हाथियों को आबादी वाले इलाके से दूर खदेड़ने की मांग की है।
पुलिस और वन विभाग की टीम घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
Highlights


