सांसद मनीष जयसवाल के नेतृत्व में बैंक ऑफ इंडिया की सीएसआर योजना से ग्रामीण छात्रों को मिली डिजिटल शिक्षा की सौगात
हजारीबाग : शनिवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मनीष जयसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग जिला अंतर्गत के.बी.एस.एस. प्लस 2 उच्च विद्यालय, चौपारण के परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत तीन निःशुल्क स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

आधुनिक तकनीक से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उद्देश्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कालीचरण राम ने की, जबकि संचालन विद्यालय के शिक्षक वर्मा जी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया एवं विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित होकर आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा लाभ – सांसद
अपने संदेश में हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास से जुड़े अनेक जनकल्याणकारी कार्य व्यापक स्तर पर किए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके।
शिक्षा में तकनीकी नवाचार से होगा विकसित भारत का निर्माण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने अपने संबोधन में कहा कि इस पहल का प्राथमिक लक्ष्य विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करना है, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें और देश के उज्ज्वल भविष्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार ही विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला है। इस अवसर पर सह सांसद प्रतिनिधि रामस्वरूप पासवान एवं विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव ने भी सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि और बीओआई के जीएम थे उपस्थित
स्थानीय नागरिकों एवं अभिभावकों ने कहा कि एक पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की आधुनिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय कदम है। उन्होंने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद मनीष जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्ट क्लासेज का विधिवत उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर डागरा साहब, मार्केटिंग मैनेजर मनोज कविराज, चौपारण मध्य के सांसद प्रतिनिधि रिशु वर्णवाल तथा चौपारण मध्य के मंडल अध्यक्ष रेवा शंकर साव उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण एवं शिक्षा के प्रति नई उम्मीदों के साथ किया गया।
ये भी पढे : ओडिशा में हुए करोड़ो की बैंक डकैती का खुलासा, धनबाद से दो आरोपी गिरफ्तार
Highlights



