गणतंत्र दिवस पर प्रतिबंध के बावजूद मटन-मछली की खुलेआम बिक्री, नगर निगम व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल

दरभंगा : दरभंगा शहर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मटन और मछली की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेशों के बावजूद नगर निगम और प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम मटन, मछली की बिक्री होती रही। चौक-चौराहों और विभिन्न इलाकों में नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं, लेकिन संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिखी।

ताजा मामला सेदनगर स्थित अभंडा भठियारिसराय, लहेरियासराय थाना क्षेत्र का है

ताजा मामला सेदनगर स्थित अभंडा भठियारिसराय, लहेरियासराय थाना क्षेत्र का है। जहां गणतंत्र दिवस के दिन खुलेआम मटन मीट की बिक्री की जा रही थी। जबकि नगर निगम द्वारा बीते कई दिनों से प्रचार-प्रसार कर 26 जनवरी को मीट और मछली की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दी जा रही थी। इस संबंध में मीट विक्रेता मोहम्मद अब्बास ने बताया कि शहर के कई इलाकों में मछली की बिक्री खुलेआम हो रही है। उन्होंने कहा कि हमलोग तो पर्दे में मीट की बिक्री करते हैं। यदि प्रशासन मछली की बिक्री पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दे तो मैं आज के दिन मटन का काम नहीं करूंगा।

Darbhanga 1 22Scope News

विक्रेता के बयान ने प्रशासनिक नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया है

विक्रेता के इस बयान ने प्रशासनिक नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया है। सबसे चिंताजनक पहलू यह रहा कि नगर निगम द्वारा लगातार प्रचार के बावजूद प्रशासनिक तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी, और पूरे शहर में नियमों का खुलेआम उल्लंघन होता रहा। जब इस मामले में दरभंगा नगर आयुक्त से जानकारी ली गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की जांच कर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिबंध के बावजूद मीट या मछली की बिक्री करते पाए जाने वाले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी – दरभंगा नगर आयुक्त

दरभंगा नगर आयुक्त ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद मीट या मछली की बिक्री करते पाए जाने वाले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर नियमों की अनदेखी न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि राष्ट्रहित और सामाजिक अनुशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन अपने दावों को ज़मीन पर उतारने में कितना सफल होता है।

Darbhanga 22Scope News

यह भी पढ़े : 77वां गणतंत्र दिवस : बिहार के अलग-अलग जिलों में फहराया गया तिरंगा…

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img