पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में गणतंत्र दिवस पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक और बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौके पर मौत, अलग हादसे में एक और की जान गई।
Road Accident पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले में गणतंत्र दिवस की रात दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराई किला थाना क्षेत्र में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच तेज रफ्तार बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।
Key Highlights
गणतंत्र दिवस की रात चक्रधरपुर में भीषण सड़क हादसा
ट्रक और बाइक की टक्कर में चार युवक युवतियों की मौके पर मौत
एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग, तेज रफ्तार बनी वजह
केरा में अलग दुर्घटना में एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत
पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार युवक और युवतियां एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बाइक सवार ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident:एक ही बाइक पर सवार थे चार युवक युवतियां
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। एक ही बाइक पर चार लोगों का सवार होना भी दुर्घटना की बड़ी वजह मानी जा रही है। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक सड़क किनारे जा रुका।
घटना की सूचना मिलते ही कराई किला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
Road Accident:केरा में अलग हादसे में एक और की गई जान
इसी दिन चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा इलाके में एक अन्य सड़क दुर्घटना भी हुई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है और दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
Highlights


