बदलते मौसम के साथ अस्पताल की OPD में बढ़ी मरीजों की भीड़, हाइपरटेंशन और फीवर के बढे मरीज
मधेपुरा : जिले में बदलते मौसम के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बच्चे से लेकर बड़े तक सभी की मौसमी बीमारी से परेशानी बढ़ गई है। जिसका असर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
बदलते मौसम की वजह से सबसे ज्यादा हाइपरटेंशन, बुखार, खांसी, सर्दी और ब्रेन स्ट्रोक से जुड़े मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में रोजाना बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आ रहे हैं, जिससे अस्पताल में भीड़ बढ़ गई है।
ब्लड प्रेशर के मरीजों पर पड़ रहा ज्यादा असर
मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. वीरेंद्र कुमार के अनुसार, मौसम में उतार-चढ़ाव का सीधा असर हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों पर पड़ रहा है। कई मरीज हाइपरटेंसिव इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिन्हें तत्काल भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।
मरीजों का समय पर सही इलाज जरूरी
“मौसम बदलने के कारण हाइपरटेंशन, बुखार, खांसी और सीबीए के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। हाइपरटेंसिव इमरजेंसी वाले मरीजों को तुरंत भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। समय पर इलाज बहुत जरूरी है।”
बदलते मौसम में खान-पान का रखे ध्यान
अस्पताल प्रशासन ने बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए ओपीडी और वार्ड में जरूरी व्यवस्थाएं की हैं। वहीं डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि बदलते मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान रखें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ये भी पढे़ : कांग्रेस की बैठक में हंगामा , बिहार प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights


