Ranchi: राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार चल रहे आरोपी पति तौकिर अंसारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार डोरंडा के मनीटोली निवासी तौकिर अंसारी ने बीते शनिवार को अपनी पत्नी तरन्नुम परवीन की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
आत्महत्या का नाटक रचने की कोशिश थी:
पुलिस जांच में सामने आया था कि हत्या के बाद आरोपी पति ने वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उसने तरन्नुम परवीन के हाथ में रिवॉल्वर इस तरह फंसा दी, ताकि देखने वालों को लगे कि महिला ने खुद को गोली मार ली है। इसके अलावा आरोपी ने कमरे के फर्श पर फैले खून को ब्रश से साफ करने की भी कोशिश की।
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि तौकिर अंसारी का एक युवती के साथ अवैध संबंध था। इस संबंध का उसकी पत्नी तरन्नुम परवीन लगातार विरोध कर रही थी। दोनों के बीच इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के विरोध से नाराज होकर ही तौकिर ने अपनी पत्नी को गोली मार दी।
मामले में प्राथमिकी दर्ज, प्रेमिका भी आरोपी
इस मामले को लेकर मृतका तरन्नुम परवीन के भाई ने डोरंडा थाना में तौकिर अंसारी और उसकी कथित प्रेमिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
पुलिस दबाव के बीच आरोपी ने की आत्महत्या
हत्या के बाद से फरार चल रहे तौकिर अंसारी पर पुलिस का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। इसी बीच बुधवार को सूचना मिली कि आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी की प्रेमिका की भूमिका को लेकर भी आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी। पुलिस पुरे मामले की हर एंगल में जांच की रही है।
रिपोर्टः सौरव सिंह
Highlights


