जहानाबाद में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, पुलिस पर पथराव, दो जवान घायल
जहानाबाद : जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के गुलाबगंज बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
कार्रवाई के दौरान पत्थरबाजी से मची अफरातफरी
हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। कार्रवाई शुरू होते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक रोडबाजी और पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
वीडियोग्राफी से चिन्हित होंने पत्थरबाज
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने पर जोर दिया जा रहा है।
हाईकोर्ट के आदेश का हो रहा था अनुपालन
जिला परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में की जा रही थी, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया। फिलहाल इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
ये भी पढे़ : भक्ति से गूंजा कैमूर : हरशू ब्रह्म महाराज जन्मोत्सव में उमड़ा जनसैलाब
मुज़फ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights


