पटना : 26 जुलाई से बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है । ये सत्र आगामी 30 जुलाई तक चलेगा । 5 दिनों के छोटे मानसून सत्र के दौरान सरकार को किन मुद्दों पर घेरा जाए, इसके लिए विपक्षी दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज महागठबंधन के विधायकों के साथ बैठक करेंगे यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 नंबर सर्कुलर आवास पर होगी. इसमें आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वामदलों के नेता और विधायक शामिल होंगे. वहीं बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र को लेकर एनडीए ने भी सोमवार को बैठक बुलाई है। विधानसभा स्थित सेंट्रल हॉल में सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद यह बैठक के बुलाई गई है।
एनडीए के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। नीतीश कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 5 दिनों तक चलने वाले मानसून सत्र में विपक्ष की रणनीति का जवाब कैसे दिया जाए, इस पर सत्तापक्ष के विधायकों के साथ नीतीश चर्चा करेंगे.विधानमंडल दल की बैठक में बीजेपी कोटे से सरकार में शामिल दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ-साथ सरकार के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
26 जुलाई को हम के मुखिया जीतनराम मांझी ने भी विधान मंडल सत्र को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई है।


