Monday, August 4, 2025

Related Posts

IAS Pooja Singhal और CA की रिमांड अवधि बढ़ी

रांची : IAS Pooja Singhal और CA की रिमांड अवधि बढ़ी- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में

आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि 4 दिनों के लिए फिर बढ़ गई है.

ईडी कोर्ट में जज प्रभात कुमार की अदालत ने चार दिनों की रिमांड अवधी का निर्देश दिया.

इससे पहले ईडी ने अदालत में पूजा सिंघल और

सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि 9 दिनों की मांग की थी,

लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को नहीं मना और 20 मई तक लिए रिमांड बढ़ा दिया.

इससे पहले भी ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो गई.

बता दें कि ईडी की टीम ने आईएएस पूजा सिंघल के करीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें 19 करोड़ से ज्यादा रुपए की बरामदगी हुई थी.लेकिन सबसे अधिक रुपए की बरामदगी सीए सुमन कुमार सिंह के आवास पर हुई थी.

पल्स हॉस्पिटल से ईडी को मिले थे कई कागजात

इसके साथ ही ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के पति के द्वारा संचालित किया जा रहा बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल पर भी छापेमारी की थी. पल्स हॉस्पिटल से भी ईडी की टीम ने कई कागजात बरामद की थी. इसके बाद ही इस मामले के सभी संबंधित लोगों से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रही है.

सीए सुमन कुमार सिंह ने किया स्वीकार

बता दें कि ईडी ने दावा किया है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के पास से बरामद हुई राशि का बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल का है. कोर्ट में ईडी के अधिकारियों ने कहा है कि सीए सुमन कुमार सिंह ने यह स्वीकार किया है कि बरामद राशि का बड़ा हिस्सा खनन सचिव पूजा सिंघम का है. ईडी ने यह भी दावा किया कि प्लस अस्पताल की जमीन खरीद के लिए पूजा सिंघल ने 3 करोड़ रुपये एक बड़े बिल्डर को दिया था. ईडी के पास पूजा सिंघल का मनी लॉन्ड्रिंग में जुड़े रहने का सारे सबूत है.

Placement Report of XLRI

Jamshedpur: टाटा टी जागो रे की पहल पर चैंपियंस ऑफ़ टुमारो सीज़न 2 का

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe