Lakhisarai- बङहिया रेलवे स्टेशन पर कोरोना पूर्व परिचालन सुनिश्चित करने की मांग को लेकर करीबन 1500 लोगों की भीड़ ने रेल परिचालन को पूरी तरह ठप्प कर दिया. इसके कारण रेलवे को 67 मेल/एक्सप्रेस गाङियाँ परिवर्तित मार्ग से चलानी पड़ी.
जबकि 02 मेल/एक्सप्रेस गाङियों का आंशिक समापन, 52 मेल/एक्सप्रेस और 18 पैसेन्जर गाङियाँ रद्द कर दी गयी. मौके पर अधिकारियों ने आन्दोलन से जुड़े नेताओं का डी.आर.एम.,दानापुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करवाया.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,लखीसराय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,लखीसराय, रेलवे ए.डी.आर.एम. ,दानापुर, सीनियर डी.सी.एम. दानापुर और सीनियर कमांडेण्ट, आर.पी.एफ, दानापुर भी उपस्थित रहें. इस अवसर आन्दोलनरत लोगों ने बड़रिया स्टेशन पर बंद किए गये ट्रेनों के ठहराव को पूर्ववत बहाल करवाने की मांग की.
रेल परिचालन हुआ फिर से बहाल
डी.आर.एम.दानापुर के द्वारा 18621/22 हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव की व्यवस्था उच्चस्तरीय वार्ता के आलोक में 15 दिनों के अन्दर करवाने का आश्वासन दिया गया. शेष 6 ट्रेनों का ठहराव बहाल करने के संबंध में डी.आर.एम,दानापुर द्वारा 60 दिनों के अंदर रेलवे के सक्षम प्राधिकार(रेलवे बोर्ड) से रिभ्यू कराकर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद भी लोग आक्रोशित बने रहें, लेकिन किसी प्रकार कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित भीड़ को शांत करवाया जा सका.
रिपोर्ट-शक्ति