दानापुर: नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोर के पास वर्षों से ख़राब सड़क और जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने दानापुर गाँधी मैदान मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया।जाम लगने से दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गयी। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इसके अलावा ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें हुई।स्थानीय लोगों की माने तो बिस्कुट फैक्ट्री मोरे से अन्दर जाने वाले रास्ते काफी वर्षों से खराब है।सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है।बरसात होने के बाद भीषण जलजमाव हो जाता है जिससे इन रास्तों से होकर जाना बहुत मुश्किल हो जाता है।लोगों ने नगर परिषद् पर आरोप लगाते हुए कहा की कई बार सड़क ठीक कराने को लेकर शिकायत भी की गई है मगर इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।
रिपोर्ट – दानापुर से पंकज राज