Monday, September 29, 2025

Related Posts

अपने हक की जमीन मांगना एसएसबी जवान को पड़ा महंगा, जानिये क्या है पूरा मामला

नवादा : अपने हक की जमीन पट्टेदार से मांगना एसएसबी जवान को महंगा पड़ गया. इस घटना में जवान सहित तीन लोगा घायल हो गये. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम देदौर में घटी हैं. जहां महेंद्र प्रसाद के पुत्र एसएसबी जवान राकेश कुमार, बड़ा बेटा संजय कुमार और मां रुकमनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

एसएसबी जवान राकेश कुमार आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी जम्मू कश्मीर के जिला गंदर बल में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. पीड़ित जवान ने बताया कि अवकाश पर हम अपने घर आये थे. उसके बाद हम अपने पट्टेदार से अपना हक मांगा. जिसके बाद उनलोगों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें मां और बड़े भाई संजय कुमार की दोनों टांगे को तोड़ दिया है.

इन पर लगा आरोप

जवान राकेश कुमार ने सोनू कुमार, चंदन कुमार, दोनों के पिता जमेंद्र प्रसाद, राहुल, साहुल, प्रताप कुमार पिता सतेंदर प्रसाद पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. पीड़ित एसएसबी जवान ने पुलिस प्रशासन से न्याय और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

रिपोर्ट: अनिल शर्मा

सिविल ड्रेस में युवक को पीटना पुलिस को पड़ गया महंगा

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe