राजसमंद से आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद गिरफ्तार
उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या में आतंकी कनेक्शन जांच होगी.
जिसको लेकर केंद्र सरकार ने एनआईए की टीम को भेज दिया है.
वहीं टेलर कन्हैया के हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.
पुलिस ने आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को राजस्थान के राजसमंद से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद दोनों आरोपी बाइक से पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे थे
तभी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और राजसमंद में दोनों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
प्रशासन ने पूरे उदयपुर में धारा 144 लागू कर दी है.
वहीं कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
कौन हैं कन्हैया लाल के हत्यारे?

उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या के बाद गिरफ्तार किए गए
लोगों की पहचान उदयपुर के सूरजपोल इलाके के निवासी गौस मोहम्मद, बेटे रफीक मोहम्मद
और अब्दुल जब्बार के बेटे रियाज के रूप में की गई है. राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा है कि आरोपियों की पहचान की पुष्टि की गई है.
गृह मंत्रालय ने भेजी एनआईए की टीम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए के अधिकारियों के एक दल को उदयपुर भेजा है. आतंकवाद विरोधी कानून गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज होने के बाद यह मामला जांच के लिए एनआईए को सौंपा जा सकता है. एक अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्रथम दृष्टया यह किसी आतंकी हमले की तरह लग रहा है.
वीडियो में पीएम को भी दी धमकी
एक वीडियो क्लिप में एक हमलावर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी है. इसके अलावा उसने परोक्ष रूप से नूपुर शर्मा का भी जिक्र किया, जिन्होंने पिछले दिनों एक विवादित टिप्पणी की थी.
ग्राहक बन कर दुकान में पहुंचे थे हमलावर
सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के अनुसार दोनों आरोपी धानमंडी थाना क्षेत्र में टेलर कन्हैयालाल की दुकान पर दोपहर में पहुंचे. एक ने खुद को ग्राहक बताया. टेलर ने उसकी नाप लेनी शुरू की. जब टेलर नाप लेकर नोट कर रहा था, तभी धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस पूरी वारदात को हमलावार का साथी अपने मोबाईल फोन से वीडियो बनाता रहा और उसे सोशल मीडिया में जारी कर दिया.
उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
पुलिस के मुताबिक, कन्हैयालाल को इस पोस्ट को लेकर गिरफ्तार भी किया गया था, पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद कुछ लोगों ने आक्रोश जताते हुए आगजनी की. हालात को देखते हुए उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है, जबकि पूरे राज्य को अलर्ट पर रखा गया है.
टेलर कन्हैयालाल के बेटे ने सोशल मीडिया पर डाला था पोस्ट
घटना के बाद आरोपियों ने दूसरा वीडियो जारी किया. जिसमें दोनों हत्या की वजह बताते हुए कथित तौर पर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपने धर्म के अपमान का बदला ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के समर्थन में टेलर कन्हैयालाल के करीब आठ साल के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था, जिसके बाद उसे धमकियां मिल रही थीं. इसे लेकर उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी.
Highlights