बोकारो : रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नियुक्त किए गए रेलवे बोर्ड के 5 सदस्यीय टीम का
आज से तीन दिवसीय आद्रा डिवीजन का दौरा शुरू हुआ है.
आज पहले दिन सदस्यों ने आद्रा डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले बोकारो रेलवे स्टेशन का दौरा किया.
इस दौरान रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने यात्री सुविधा, साफ-सफाई,
सुरक्षा से संबंधित जानकारी लेते हुए रेलवे वेंडरों से भी कई फीडबैक लेने का काम किया.
यात्रियों से लिया फीडबैक
इस दौरान बोकारो के एआरएम, स्टेशन मास्टर सहित कई रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. 5 सदस्यी दल ने रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कंट्रोल पैनल रूम का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को जानने का काम किया. इस दौरान सदस्यों ने रेलवे यात्रियों से भी बोकारो रेलवे स्टेशन से संबंधित फीडबैक लेने का भी काम किया.
रेलवे बोर्ड के सदस्य ने ये कहा
दौरे पर आए रेलवे बोर्ड के सदस्य गुरुविंदर सिंह सेठी ने बताया कि निरीक्षण के बाद खामियों और सुझाव को संबंधित डीआरएम को लिखित रूप से दिया जाता है. डीआरएम के द्वारा उन समस्याओं और समाधान की जानकारी दिल्ली रेड बोर्ड को दी जाती है. महीने में होने वाली बैठक में इन सब विषयों पर हम लोगों की मौजूदगी में चर्चा की जाती है.
रेलवे में लगातार हो रहा सुधार
बोर्ड के सदस्य गुरुविंदर सिंह सेठी ने बताया कि देश में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार रेलवे में सुधार हो रहा है. यात्री सुविधा, सुरक्षा, साफ-सफाई और रेलवे स्टेशनों का मॉडर्नाइजेशन भी किया जा रहा है. वर्तमान समय में हवाई अड्डे के तर्ज पर रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है. यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो. सदस्यों का काम निरीक्षण के साथ कमियों और जरूरी बातों को रेलवे बोर्ड के समक्ष लाना है, ताकि और व्यवस्था में सुधार हो सके.
रिपोर्ट: चुमन कुमार