Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

मंकीपॉक्स को लेकर सीएचसी स्तर पर 5-5 बेड तैयार करने का निर्देश

Palamu- मंकीपॉक्स को लेकर सीएचसी स्तर पर 5-5 बेड तैयार करने का निर्देश-

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों की  समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

इसमें मंकीपाक्स, कोविड वैक्सीनेशन, एनीमिया मुक्त पलामू, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम

और पल्स पोलियो अभियान को लेकर सभी प्रखंड चिकित्सा -पदाधिकारी को  निर्देश दिए गये.

मंकीसुप्रियो कुमार दासपॉक्स को लेकर सीएचसी स्तर पर 5-5 बेड तैयार करने के निर्देश

उपयुक्त ने मंकीपॉक्स के संभावित खतरे को देखते हुए तैयारियों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने तैयारियों की जानकारी देते हुए  कहा कि सीएचसी स्तर पर 5-5 बेड तैयार किया गया है.

साथ ही एमएमसीएच में 50 बेड को आरक्षित किया गया है.

 इसके बाद उपायुक्त ने डॉक्टरों से मंकीपॉक्स के सिम्पटम्स का लोगों के बीच व्यापक रूप प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया.

वहीं इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी के आंकड़े कम होने और इसकी वजह प्राइवेट अस्पतालों में हो रहे डिलीवरी

के आंकड़ों की अनुपलब्धता को बताये जाने पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को

प्राइवेट अस्पताल से आंकड़े प्राप्त कर एंट्री करने का निर्देश दिया.

कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश

उपायुक्त ने वैक्सीनेशन  स्टेटस की जानकारी लेते हुए टीकाकरण की समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने हुसैनाबाद में सबसे कम टीकाकरण होने पर चिकित्सा- पदासुप्रियो कुमार दासधिकारी से सवाल-जवाब किया.

उन्होंने टीकाकरण के प्रभारी को प्रतिदिन शाम को वैक्सीनेशन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.

मंकीपॉक्स को लेकर किसी प्रकार की अफवाह से बचें: उपायुक्त

 उपायुक्त ने लोगों से मंकिपॉक्स को लेकर किसी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की साथ ही कहा कि

अगर किसी को मंकिपॉक्स के संबंध में लक्षण यथा मुंह मे घाव,आंख लाल होना, स्किन रैश, बुखार, पीठ दर्द, गहरी कमजोर व उल्टी आये तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें.

उन्होंने सभी बीडीएम को डाटा एंट्री दुरुस्त करने हेतु निसुप्रियो कुमार दासर्देसुप्रियो कुमार दासशित किया.

मौके पर उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त मेरा भारद्वासुप्रियो कुमार दासज, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह, सभी चिकिसुप्रियो कुमार दासत्सा -पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट- शशि

पटना में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, महिला के घर पहुंची PMCH की टीम

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe