Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

मानवता शर्मसार : ग्रामीणों ने पहले युवक का सिर मुड़ाया, फिर अर्धनग्न कर घुमाया पूरा गांव

ग्रामीणों ने युवक पर लगाया मोबाइल चोरी का आरोप

नवादा : नवादा में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार की है। इस घटना के बाद मानवता शर्मसार हो गई है।

बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व गांव में एक मोबाइल चोरी हो गया था। जिसे आज उक्त युवक के पास से बरामद किया गया। मोबाइल बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने युवक का सिर मुड़वाकर और अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग कानून को अपने हाथों में लेकर युवक को दंडित कर रहे हैं। इस संबंध में सिरदला थाना अध्यक्ष से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट : अनिल शर्मा

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...