Patna-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एनडीए से अलग होकर राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाने के विरोध में राज्य भर में भाजपा की ओर से धरना प्रदर्शनों को दौर जारी है.
भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानवाजी कर रहे हैं.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर प्रतिदिन एक नया आरोप लगाया जा रहा है.
इसी क्रम में नवगछिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि
जब-जब नीतीश कुमार की तबीयत खराब होती है, उन्हे यह गलतफहमी हो जाती है कि बिहार बीमार हो गया है.
राजद के साथ मिलकर सरकार बनाना जनादेश के साथ विश्वासघात-भाजपा
Aurangabad- भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसे जनादेश के साथ विश्वासघात बतलाया.
सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह बिहार की जनता के सात विश्वासघात और आत्मघाती कदम है.
आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव और 2025 की विधान सभा चुनाव में बिहार की जनता इन्हे धूल चटाने का काम करेगी.
Araria- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर में धरना प्रर्दशन किया.
इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी और
सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि
भाजपा ने नीतीश कुमार सदा सम्मान दिया. लेकिन हर बार नीतीश कुमार के द्वारा विश्वासधात किया गया.
Highlights