नई दिल्ली : पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 7.30 बजे तिरंगा फहराया.
यह 9वां मौका है, जब उन्होंने भारत के पीएम के तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया है.
देश के कोने कोने में लोगों ने आहुती दी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने कहा, आज का दिवस ऐतिहासिक है.
आज नहीं राह, नए संकल्प, नए सामर्थ के साथ कदम बढ़ाने का शुभअवसर है.
आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है. हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो. जीवन न खंपाया हो. आहुती न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को , त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है.
आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश
आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है. इस बार का स्वतंत्रता दिवस इसलिए और खास है क्योंकि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई. यह 9वां मौका है, जब नरेंद्र मोदी ने पीएम के तौर पर झंडारोहण किया. लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
सबसे ज्यादा भाषण देने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में शीर्ष पर नेहरू
देश की आजादी के बाद से 15 अगस्त को सबसे ज्यादा भाषण देने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में शीर्ष पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का स्थान है. नेहरू ने स्वतंत्रता दिवस पर कुल 17 बार देशवासियों को संबोधित किया. उनके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 16 बार 15 अगस्त को भाषण दिया.
Highlights