Dhanbad-नक्सली बन अराजकता फैलायेंगे – भाषा आन्दोलन और खतियान आधारित नियोजन नीति
Highlights
की मांग को लेकर झारखंड की राजनीति में सुर्खियों में छा जाने वाले टाइगर जयराम महतो ने लम्बे
अर्से के आन्दोलनरत होम गार्ड अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा है कि यदि राज्य सरकार
इन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं करती है तो यही अभ्यर्थी एक दिन अपने हाथों में हथियार थाम कर
नक्सली बनने को बाध्य होंगे और यह जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी.
जयराम महतो ने कहा है कि अभ्यर्थियों का बैंक अकाउंट सरकार के द्वारा यों ही नहीं खुलवाया गया,
इन अभ्यर्थियों ने लॉन्ग जंप, हाई जंप हुआ निकाला है, सारे मापदंडों को पूरा किया है,
बावजूद इनको 2017 से लटका कर रखा गया है.
अभ्यर्थी पिछले पांच वर्षो से आन्दोलनरत हैं, लेकिन सरकार कान में तेल डाल कर सो रही है.
नक्सली बन अराजकता फैलायेंगे : अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे टाइगर जयराम महतो
सरकार को चेतावनी देते हुए जयराम महतो ने कहा कि यदि इन्हे नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया
तो ये बेबसी में उग्रवाद की ओर प्रेरित होंगे और राज्य में अराजक स्थिति निर्मित होगी.
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वंचित शोषित वर्ग ही अपने हक-हकूक के लिए हथियार उठाता है.
सरकार को इसकी समझ होनी चाहिए.
दरअसल जयराम महतो रणधीर वर्मा चौक पर आन्दोलनरत अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे थें.
होम गार्ड के अभ्यर्थियों ने अब अपना आन्दोलन धनबाद से रांची शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.
रिपोर्ट- राजकुमार