पटना : बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे- राजद कार्यालय में बुधवार को राज्य परिषद की बैठक में
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
कहा कि लोकसभा 2024 चुनाव में बीजेपी को हमलोग उखाड़ फेकेंगे.
लालू यादव अपने पुराने अंदाज में बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर उन्होंने कहा कि अभी किशनगंज में शाह आ रहे हैं.
अमित शाह के मन में कुछ न कुछ काला है और एक-दूसरे को लड़ाना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सजग हैं और हमलोग भी सजग हैं. लालू यादव ने कहा कि बीजेपी वाले इरिटेट करते हैं.
ये लोग मस्जिद पर चढ़ कर भगवा झंडा फहराते हैं.
अच्छा काम कर रहे हैं नीतीश कुमार
लालू यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं.
हमसे हर मसले पर वे राय लेते हैं.
नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़ हर पॉलिटिकल पार्टी के दरवाजे पर जाकर मुलाकात किये.
उस समय सोनिया गांधी नहीं थी. हमलोग फिर दिल्ली जा रहे हैं, वहां सोनिया गांधी से भी मिलेंगे.
लालू यादव ने जगदानंद सिंह को दिया प्रमाण पत्र


वहीं जगदानंद सिंह के एक फिर से राजद के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर लालू यादव ने कहा कि
वे पूरी ईमानदारी से कार्यालय चला रहे हैं. जब भी कार्यक्रम होता है वे स्टेज पर नहीं बल्कि फील्ड में घूमते रहते हैं.
पार्टी ने जिला के अध्यक्ष सिलेक्ट करने का मुझे जिम्मेदारी दी है.
शरद यादव और मैं मंडल कमीशन को लागू करने में बड़ा योगदान दिया है.
बता दें कि राजद के फिर से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर जगदानंद सिंह को लालू प्रसाद यादव ने
प्रमाण पत्र दिया और उनको सम्मानित भी किया. एक से ज्यादा नामांकन होता तो वोटिंग होती,
लेकिन जगदानंद सिंह को छोड़ किसी दूसरे ने नामांकन ही नहीं भरा था.
बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे – जो दिल्ली में नहीं पनप पा रहे वे सीमांचल में क्या पनपेंगे ?
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा जो देश भर में कर रही है वही सीमांचल में भी कर रही है. राजद देश भर की लड़ाई लड़ रहे हैं, बिहार की लड़ाई लड़ती रही है.
सीमांचल उसी बिहार का हिस्सा है. वे दंगाई लोगों को, उन्मादी लोगों को भड़काएंगे हमलोग शांत करके रखेंगे. अमित शाह को भाषण करने और घूमने से नहीं रोका जाएगा. वे भारत के गृह मंत्री हैं. हां उनके जो विचार सही नहीं हैं और जिस आशा में उन्माद के लिए जा रहे हैं, विभाजन के लिए वह नहीं हो पाएगा. जो भाजपा दिल्ली राजधानी में नहीं पनप पा रहे वे सीमांचल में क्या पनपेंगे! बिहार ने तो देश को दिशा दे दी. बिहार की जनता किसी के सामने बिकी नहीं है.
बैठक में कई नेता हुए शामिल
गौरतलब है कि राजद कार्यालय में बुधवार को राज्य परिषद की बैठक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की
अध्यक्षता में शुरू हुई. जिसमें वरिष्ठ नेता शरद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, राजद राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शांतनु बुंदेला सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं.
रिपोर्ट: राजीव कमल
Highlights