Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल की निर्मम हत्या

डीजी जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर की गई हत्या, आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई. जम्मू कश्मीर के

डीजी (पुलिस महानिदेशक) जेल हेमंत लोहिया की यहां उनके निवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई.

आतंकी संगठन टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

इसको लेकर एक कथित लेटर सामने आया है.

हालांकि, इस वारदात के बाद से हेमंत लोहिया का घरेलू सहायक भी फरार है.

जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं अमित शाह

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि घरेलू सहायक घटना के बाद से फरार है.

पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर है.

उन्होंने हेमंत लोहिया मर्डर के मामले में जम्मू कश्मीर के डीजीपी से पूरी रिपोर्ट ली.

इसके साथ ही, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में

अपने उदयवाला निवास स्थान पर मृत मिले हैं. जब पुलिस की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी तो उनका गला रेता हुआ था. वारदात स्थल को प्रथम दृष्टया देखकर लग रहा है कि यह संदिग्ध हत्या है. फिलहाल लोहिया का नौकर फरार है. उसकी तलाश की लिए कई टीमें लगाई गईं हैं. वहीं, लोहिया के घर पर फॉरेंसिंक एवं अपराध जांच दल ने भी निरीक्षण किया. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, उनके कमरे से टूटी हुई बोतल मिली है.

जम्मू कश्मीर के डीजी: अलर्ट मोड पर खुफिया एजेंसी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर दुख प्रकट करता है. बता दें कि लोहिया को अगस्त में पुलिस महानिदेशक (जेल) बनाया गया था. वहीं, हेमंत की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. हेमंत लोहिया की हत्या की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर अलर्ट मोड पर आ गया. वहीं दिल्ली तक इसका असर दिखा और खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गईं हैं.

क्यों पूछा कश्मीर में रहने वाले को क्या कहते हैं- संजय

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...