RSS पर नीतीश कुमार को संजय जायसवाल की चुनौती

Patna– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को फासीवादी बताने के नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी भड़क गई है…पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसको लेकर पलटवार करते हुए सीधे-सीधे नीतीश कुमार को चुनौती दे डाली है….अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में संजय जयसवाल ने जयप्रकाश नारायण के एक बयान को उद्धृत किया है..इसके मुताबिक उन्होने कहा था कि ’’अगर आरएसएस फासीवादी संगठन है तो जेपी भी फासीवादी है’’…

हिम्मत है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जेपी के बयान को गलत बताएं

जेपी के इस बयान की याद दिलाते हुए संजय जयसवाल ने संजय जयसवाल ने लिखा है कि यदि नीतीश कुमार में हिम्मत हो तो वो कहें कि ये जेपी के बयान नहीं है… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार दस लाख नौकरी देने के तेजस्वी यादव के बयान का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं…

1970 का है नीतीश कुमार के दिमाग का रिकार्ड प्लेयर

इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए संजय जयसवाल ने नीतीश कुमार की तुलना 1970 के दशक के रिकॉर्ड प्लेयर से की है…जिसमें एक तरफ एक गाना और दूसरी तरफ दूसरा गाना रिकॉर्ड रहता है…

उन्होंने लिखा है कि इसमे एक साथ जय संतोषी मां फिल्म का गाना है

और दूसरी तरफ लैला मजनू का..नीतीश कुमार जी के दिमाग का रिकॉर्ड प्लेयर भी ऐसा ही है…

जब चाहता है उलट कर रिकॉर्ड बजाने लगता है…

संजय जायसवाल ने लिखा है कि नीतीश कुमार समझते हैं

कि बिहार की जनता भोली-भाली और नादान है…

और वो जब चाहें पलटी मारकर उल्टा रिकॉर्ड चला सकते हैं…

नागालैंड में 11 अक्टूबर को जेपी जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में

नीतीश कुमार ने आरएसएस को फासीवादी संगठन बताते हुए गंभीर आरोप लगाए थे.

तालिबान ही नहीं किसी भी संगठन से संघ की तुलना नहीं की जा सकती- सह प्रांतीय कार्यवाह राकेश लाल

Share with family and friends: