Dhanbad- कोलयरी में वर्चस्व को लेकर विधायक ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के समर्थकों में एक बार फिर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. दोनों के बीच करीबन 50 राउंड गोली चली. गोलीबारी में जलेश्वर महतो के एक समर्थक मुकेश तुरी के सर में गोली लगी. मुकेश तुरी को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के बीच पहले भी हो चुका है संघर्ष
यहां बता दें कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बासजोड़ा कोलयरी में दो दिन पहले ही विधायक ढुलू महतो और कांग्रेसी नेता जलेश्वर महतो के समर्थकों में भिड़ंत हुई थी. लेकिन उस घटना के बाद भी मामले में सतर्कता बरती नहीं गयी, और आज की घटना हो गयी.
बतलाया जा रहा है कि दोनों गुटों में भिंड़त के कारण पूरा बासजोड़ा कोलयरी घण्टों रणक्षेत्र में तब्दील रहा.
घटना की सूचना पाकर केंदुआडीह, लोयाबाद, ईस्ट बसूरिया की पुलिस
सहित लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी अरविंद सिन्हा मौके पर पहुंच चुके हैं.
जलेश्वर महतो के समर्थकों के द्वारा कथित रुप से एक ढुल्लू समर्थक को पकड़ लिया गया है,
जिसकी पहचान विक्की गुप्ता के नाम से हुई है, उसका का दावा है कि
किसी विक्की डोम नामक व्यक्ति के द्वारा राम रहीम के संस्था से जुड़े लोगों को मारने की सुपारी दी गयी थी.
जिसके बदलें उन्हे 5 लाख की रुपये की सुपारी मिली थी, 1लाख 70 हजार काएडवांस में भी हो चुका था.
लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी अरविंद सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
तीन अपराधी पकड़े गए है. विधायक ढुल्लू महतो का नाम आने के सवाल पर कहा
कि जांच में जिनका भी नाम आयेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शांति व्यवस्था को भंग करने वालो पर सख्ती के साथ कार्रवाई होगी.