रांचीः नमाज कक्ष आवंटन मामले में भाजपा का विधान सभा घेराव और उस घेराव के दरम्यान किए गए लाठीचार्ज के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का भाजपा पर साम्प्रदायिकता फैलाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि लोकतंत्र के मंदिर की तुलना थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों से नहीं की जा सकती है। लिहाजा विधानसभा हो या फिर संसद भवन वहां किसी एक धर्म के लिए प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सुप्रियो भट्टाचार्य के इस आरोप पर कि उतर प्रदेश चुनाव को देखते हुए भाजपा की कोशिश झारखंड में साम्प्रदायिका फैलाने की है, दीपक प्रकाश ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन का यूपी चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।
रिपोर्टः शहनवाज