धनबाद : नीति आयोग के द्वारा जैक बोर्ड, ICSE और CBSE विद्यालयों के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि जगाने और उनमें छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से अटल टिंकरिंग लैब स्थापित कराया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को धनबाद के गोविंदपुर में स्थित निर्मला स्कूल में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए स्कूल के प्राचार्य फादर एलेक्स एवं विधायक ने बताया कि स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक शोध और इनोवेशन के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने का कार्य नीति आयोग के द्वारा किया जा रहा है जो बेहद सराहनीय कदम है। इस तरह के लैब की सहायता से बच्चे ड्रोन, रोबोटिक इन्वेन्शन कर सकेंगे और नीति आयोग से ट्रेंड एक्सपर्ट उनकी सहायता करेंगे।
रिपोर्ट : राजकुमार
झारखंड में आरटीपीसीआर जांच हुआ सस्ता, निजी लैब के लिए रेट तय