दिल्ली की सीबीआई अदालत में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज होंगे पेश

PATNA: दिल्ली की सीबीआई अदालत में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज पेश होंगे.

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत

में तेजस्वी यादव की पेशी होनी है. दरअसल सीबीआई की तरफ से

तेजस्वी यादव की जमानत रद्द कराने को लेकर कोर्ट में एक पिटीशन दायर की गई थी.

इस मामले में कोर्ट की तरफ से तेजस्वी को नोटिस जारी किया गया था और आज पेशी है.

सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए तेजस्वी यादव

सोमवार की शाम ही पटना से दिल्ली रवाना हो गए थे.

कोर्ट पर है पूरा भरोसा – तेजस्वी यादव


कोर्ट में पेशी को लेकर सवाल किए जाने पर तेजस्वी यादव ने

न्यायालय के ऊपर पूरा भरोसा जताया था हालांकि

तेजस्वी यादव के ऊपर आरोप है कि

उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को खुले मंच से धमकी दी.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार

के गंभीर आरोपों की जांच प्रभावित करने के लिए

न सिर्फ सीबीआई के अधिकारियों बल्कि उऩके परिवार के लोगों को भी खुले मंच से धमकी दी. तेजस्वी यादव ने जनसभा के अलावा प्रेस कांफ्रेंस कर कानूनी कार्रवाई को रोकने की कोशिश की. उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे अनुसंधान के साथ साथ कोर्ट में चल रहे ट्रायल को रोकने की कोशिश की. सीबीआई ने दिल्ली की कोर्ट में याचिका दायर कर लगाये थे। दिल्ली के राउस एवेन्यु के विशेष सीबीआई कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ दायर याचिका में बेहद गंभीर आरोप लगाये गये थे. सीबीआई ने कहा था कि तेजस्वी यादव को जमानत देकर कोर्ट ने स्वतंत्रता दी थी लेकिन वे खुलेआम इसका दुरूपयोग कर जांच और ट्रायल में बाधा डाल रहे हैं. सीबीआई की अर्जी में तेजस्वी पर लगाये गये आरोप बेहद गंभीर हैं. कोर्ट ने अगर इसे सही माना तो तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

बढ़ सकती है डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें

बीते 17 सितंबर को दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में जमानत खारिज करने की ये याचिका दायर की गयी थी. सीबीआई की तरफ से अधिवक्ता डीपी सिंह औऱ मनु मिश्रा ने अदालत में पक्ष रखा. इसके बाद विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा था.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव समेत लालू यादव, राबड़ी देवी औऱ अन्य के खिलाफ आईआरसीटीसी घोटाले में सीबीआई ने 2017 में केस दर्ज किया था. कोर्ट ने 6 अक्टूबर 2018 को तेजस्वी यादव को जमानत दे दी थी. सीबीआई आईआरसीटीसी घोटाले में कोर्ट में चार्जशीट भी दायर कर चुकी है, जिसका कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है. कोर्ट ने माना है कि रेलवे की सहायक कंपनी प्त्ब्ज्ब् के दो होटलों को लीज पर देने में गड़बड़ी का आऱोप है.
बता दें कि मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री हुआ करते थे. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक दो होटलों के आवंटन में बड़े पैमाने पर गडबड़ी हुई. रेलवे ने जिस कंपनी को अपने दो होटल लीज पर दिये उसके मालिक ने पटना में एक बडा भूखंड रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के नाम पर औने-पौने दाम पर रजिस्ट्री दिया. बाद में उसी जमीन को सरला गुप्ता ने लालू परिवार की कंपनी के नाम कौडियों के मोल रजिस्ट्री कर दी. इस केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी,तेजस्वी यादव, प्रेम गुप्ता, सरला गुप्ता समेत रेलवे अधिकारी पीके गोयल औऱ राकेश सक्सेना भी अभियुक्त बनाये गये हैं.

दो दिवसीय दौरे पर तेजस्वी यादव, राजद नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Video thumbnail
बिहार चुनाव: साहेबपुर कमाल और वैशाली विधानसभा सीट में जातियों का समीकरण दिलचस्प, ये ये दावेदार!
00:00
Video thumbnail
वैशाली विधानसभा सीट पर फिर चलेगा नीतीश का जादू ! कांग्रेस से कौन कौन दावेदार? वृषिण होंगे PK के..
13:39
Video thumbnail
मीटिंग में नहीं जाने देने पर फायर हुई आदिवासी युवती #tribalnews #shorts #viralvideo #jharkhandnews
00:38
Video thumbnail
सिरम टोली रैंप विवाद मामला, राजेश कच्छप ने आदिवासी विधायकों के आवास घेराव पर क्या कहा सुनिए...
03:40
Video thumbnail
फ्लाईओवर रैंप विवाद का लेकर सिरम टोली सरना स्थल पहुंचे सीपी सिंह | #Shorts | 22Scope
00:17
Video thumbnail
पहलगाम में आतंकी हमले का जिले में विरोध, हिंदू संगठनों ने करवाया गुमला बंद | Gumla
01:21
Video thumbnail
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा PM मोदी और अमित शाह ने कहा था -"तुम एक सिर काटोगे तो हम 100 सिर...
00:47
Video thumbnail
अनिल टाइगर के समर्थक और परिजन का बड़ा आरोप, कहा - 'हत्या का असली आरोपी अभी तक है फरार'
03:42
Video thumbnail
नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 3 लाख का इनाम
01:30
Video thumbnail
हजारीबाग के जंगल में युवक और युवती का मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई जा रही है आशंका
04:12