कटिहारः कोरोना की तीसरी लहर की चर्चा के बीच राज्य के कई शहरों में बच्चों में फैले वायरल बुखार एक नई मुसीबत बनता जा रहा है, परेशानी की वजह यह है कि सदर अस्पताल में पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है। वहीं पर एक के बाद एक सभी बिल्डिंग को तोड़कर पूरी तरह कायाकल्प किया जा रहा है। राहत भरी खबर है कि बच्चों को लेकर जो एसएनसीयू कि व्यवस्था पूरी तरह 24 घंटा काम कर रहा है। कटिहार सदर अस्पताल के एसएनसीयू की व्यवस्था से इलाज करवाने वाले बच्चों के परिजन संतुष्ट है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों में वायरल फीवर बढ़ता जा रहा है। इस फीवर से अब तक कई बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं।
रिपोर्ट-श्याम