Friday, September 5, 2025

Related Posts

ऐसे लगायेंगे काजल तो आपकी आंखें दिखेंगी खूबसूरत

रांची : काली-काली खूबसूरत आंखें सबको पसंद होती है. काजल और लाइनर से संवरी आंखें खूबसूरती

को बढ़ाती हैं, लेकिन जरा-सा काजल फैल जाए तो पूरा मेकअप खराब हो जाता है.

परफेक्ट काजल कैसे लगाएं और इसे फैलने से कैसे बचाएं ये हर किसी की ख्वाहिश होती है.

आप हमारे टिप्स को फॉलो किजिए यकीन मानिए, इन टिप्स को आजमाकर

आप आंखों को ऐसा लुक दे पाएंगी कि सभी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

आंखें खूबसूरती: ब्लैक आईशैडो पाउडर से करें सेट

अट्रैक्टिव आंखें पाने का सबसे आसान तरीका है, आंखों में काजल लगाना.

काजल को सेट करने के लिए ब्लैक आईशैडो पाउडर का इस्तेमाल करें.

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए विंग्ड आईलाइनर भी लगा सकती हैं.

काजल का आप रोजाना यूज कर सकती हैं. आंखों के नीचे ट्रांसलूसेंट पाउडर लगा सकती हैं, ताकि काजल लंबे समय तक टिका रहे.

अच्छी तरह साफ हो चेहरा

काजल को फैलने से बचाने के लिए जरूरी है कि आंखों के आसपास की स्कीन तैलीय न हो. अगर आंखों के चारों और थोड़ा-सा भी कुदरती तेल होगा तो काजल फैलने की पूरी आशंका होगी. ऐसे में काजल लगाने से पहले चेहरा धो लें और उसे अच्छी तरह से पोंछ लें. चेहरे और आंखों के आसपास की जगह को पसीने और तेल से बचाने के लिए वहां आप बर्फ भी रगड़ सकती हैं.

आंखें खूबसूरती: बाहरी कोनों को रखें ड्राई

काजल लंबे समय तक आंखों पर टिका रहे इसके लिए अपनी आंखों के बाहरी कोनों पर अच्छी तरह पाउडरिंग करें ताकि बाहरी कोने ड्राई हो जाएं. उसके बाद काजल लगाएं या फिर काजल लगाने के बाद एक पतले ब्रश से थोड़ा सा न्यूट्रल टोन का आईशैडो लेकर नीचे वाली आइलिड पर हल्के से फैला लें, ताकि काजल जल्दी सूख जाए.

बार-बार आंखों को टच करने से बचे

काजल लगाने के बाद अगर आंख से आंसू आ रहा हो तो उसे हाथों से न पोंछे बल्कि टिशू पेपर या कॉटन बॉल को आंखों के कोने के पास लगाकर कुछ देर रखें. आखों पर हाथ बिल्कुल न लगाएं. एक बार आंखों में मोटा काजल लगाने के बाद उसे छुएं नहीं. ऐसे में कॉजल फैलेगी नहीं.

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe