Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

जन सुराज के घोषित उम्मीदवार शशि शेखर को BJP ने दबाव देकर बैठाया, अनूप श्रीवास्तव को दे रहे हैं अपना समर्थन

पटना : जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन दिया है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज गोपालगंज में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस मौके पर जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अनूप श्रीवास्तव ने जन सुराज में शामिल होने का ऐलान किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने बिहार में कभी बूथ लुटेरों को देखा था। आज देख रहे हैं कि उम्मीदवारों को ही लूटा जा रहा है। बड़े नेता सारी नैतिकता को ताक पर रखते हुए दूसरे दलों के उम्मीदवार को डरा...

चैनपुर में गूंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा, ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर

चैनपुर में गूंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा, ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर कैमूर : कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बसावनपुर गांव में ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गांव के मुख्य पथ पर 'स्कूल नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगाकर लोगों ने साफ कह दिया है कि अब वादों से नहीं, हकीकत से काम चलेगा।आजादी के बाद से ना ही स्कूल बना ना ही आंगनबाड़ी केन्द्र ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां ना तो एक प्राथमिक विद्यालय बना ना ही आंगनबाड़ी केंद्र बना...

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में कूद गए हैं। वह थोड़ी देर पहले बिहार से समस्तीपुर से चुनाव कैंपेन की शुरुआत की। अब वह बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा के अलावा एनडीए घटक दल के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।इस चुनाव में NDA सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है - PM मोदी बेगूसराय...

लिपस्टिक से बढ़ायें होठों की खूबसूरती

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

RANCHI: लिपस्टिक महिलाओं और लड़कियों का सबसे पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट है.

कहते हैं कि आपने पूरा मेकअप कर लिया हो, और लिपस्टिक लगाना भूल गये.

तो आपका मेकअब अधुरा दिखेगा. लिपस्टिक ने सिर्फ आपके लुक को

चेंज करता है बल्कि आपकी पर्सनॉलिटी को भी आकर्षित बनाता है.

लेकिन की बार लिपस्टिक की वजह से आपका माजाक भी बन सकता है.

इसलिए इसे लगाते वक्त कुछ सावधानियां बरतना जरुरी है.

बढ़ायें होठों की खूबसूरती – बेस बनाना है बेहद जरुरी


अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक सुबह से लेकर

शाम तक चलें तो इसके लिए आप बेस लगाना न भूलें.

ऐसे करने से आपको दो फायदे होंगे एक तो होठों का कालापन भी दूर होगा और लिपस्टिक की फिनिशिंग भी गजब की आएगी. बेस के लिए आप अपनी उंगलियों या फ्लैट ब्रश की मदद से होठों को थपथपा कर उस पर कंसीलर लगाएं. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि कंसीलर का शेड होठों की त्वचा से मेल खाता हो. इसके बाद आखिरी में थोड़ा सा कॉम्पैक्ट पाउडर लगाकर बेस को पूरा करें.


लिपबाम का करें इस्तेमाल


लिपस्टिक लगाने से पहले आपके लिप्स अच्छे से हाइड्रेट होना जरूरी है. आप किसी भी हाईड्रेटिंग लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोशिश करें कि होंठ के साइड में भी लिप बाम को लगाएं. इससे आपके होंठ मॉइश्चराइज़्ड रहेंगे और इसमें सिलवटे भी नहीं पड़ेगी और आपको मिलेगा परफेक्ट लुक.

लिप लाइनर का करें इस्तेमाल


लिप लाइनर होठों को उभारने का काम करता है. अगर आपने सही तरीके से लिप लाइनर लगाया है तो आपकी लिपस्टिक एकदम परफेक्ट लगेगी और फैलेगी भी नहीं. इसके लिए करना आपको इतना है कि आप अपने ऊपरी होंठ को वी शेप बनाते हुए, लिप लाइनर पेंसिल को होठों की आउटर लाइन पर घुमाएं. कोशिश करें कि पेंसिल ज्यादा शार्प न हो, इससे होंठ पर शेप बनाने में समस्या हो सकती है. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि लिप लाइनर लिपस्टिक के कलर से मिलता हो.

रिपोर्ट: आरती

धरती आबा भगवान बिरसा की जयंती पर टाटा स्टील का सौगात

Related Posts

Miss India 2024 : मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल बनीं फेमिना...

डिजीटल डेस्क : Miss India 2024 - मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल बनीं फेमिना मिस इंडिया 2024। मुंबई के वर्ली में बीते बुधवार की...

हिसुआ की बेटी Pari Singh ने ‘मिस्टर एंड मिस इंडियाज’ बेस्ट...

नवादा : नवादा जिले के हिसुआ कि Pari Singh ने उतराखंड में आयोजित 'मिस्टर एंड मिस इंडियाज' बेस्ट सुपर मॉडल सीजन-2 टीवी रियलिटी शो...

क्या आप सर्दियों में बालों के रूखेपन और डैंड्रफ से है...

RANCHI: हेयर केयर - आपकी त्वचा की तरह ही सर्दियों में बालों का रुखापन बढ़ जाता है.इसके साथ ही सर्दियों में डैंड्रफ की...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel