उद्योग सेमिनार में बोले मंत्री समीर महासेठ- बिहार में जल्द दिखेगा बदलाव

कई उद्यमियों को किया गया सम्मानित

पटना : उद्योग सेमिनार में बोले मंत्री- बिहार के युवा उद्यमियों के द्वारा बिहार में उद्योग को लेकर

सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ भी शामिल हुए.

वहीं उन्होंने कई उद्यमियों को सम्मानित किया.

इन्वेस्टर मीट से बिहार को हुआ फायदा

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने बिहार में जल्द ही उद्योग को लेकर बड़ा बदलाव देखने का

वादा करते हुए कहा कि बिहार में जो इन्वेस्टर मीट हुए थे उसका काफी फायदा बिहार को हुआ है.

बिहार में बड़े पैमाने पर उद्योग लगने जा रहे हैं.

उद्योग सेमिनार में बोले मंत्री: जमीन वापसी के लिए सरकार देगी 6 महीने का समय

साथ ही उन्होंने कहा कि वियाडा की जिस जमीन पर किसी तरह का कोई उद्योग धंधे नहीं लगे हैं वैसे लोगों को जमीन वापसी के लिए सरकार 6 महीने का और समय देगी और आने वाले समय में उनसे जमीन वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्यमियों को 10 लाख रुपए ऋण दे रही है. महिला और पुरुष के साथ-साथ दिव्यांगों को भी इसका फायदा सरकार देने का काम करेगी.

हमारी कृषि खाद्य प्रणाली एग्री फूड सिस्टम में ही जरूरी भारी बदलाव लाकर इन समस्याओं का निदान किया जा सकता है क्योंकि यही हमारे कृषि प्राकृतिक संसाधन की उपलब्धता, ऊर्जा एवं स्वास्थ्य की समस्याओं के समाधान में सक्षम है. कृषि खाद प्रणाली में स्थानीय स्तर पर जरूरी परिवर्तन करके ही बेहतर उत्पादन, बेहतर पोषण, बेहतर वातावरण एवं बेहतर जीवन में सहभागिता के लक्ष्य को पा सकते हैं. और इन सभी सुविधाओं के दायरे में लाए जा सकते है. छोटे किसानों और अन्य उत्पादको का शक्ति करण करना होगा.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Share with family and friends: